फोकस भारत। (up assembly election 2022 bsp mayawati mla dalit politics ) मायावती की बहुजन समाज पार्टी बड़ी टूट की कगार पर पहुंच गई है। बागी विधायकों ने नई पार्टी बनाने की तैयारी कर ली है। फिलहाल 11 विधायकों का साथ मिल चुका है । एक और विधायक मिलते ही नई पार्टी बन जाएगी। बसपा के बागी विधायक असलम राइनी के अनुसार बसपा के बागी विधायक नई पार्टी बनाएंगे। बसपा से निष्कासित लालजी वर्मा नई पार्टी के नेता होंगे। नई पार्टी बनाने के लिए 12 विधायकों की जरुरत है।
गौरतलब है कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने पिछले दिनों पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण लालजी वर्मा व अचल कुमार राजभर को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। राजनीतिक विश्लेषक कहते है कि उत्तर प्रदेश में बसपा वर्तमान में अपना दल और कांग्रेस की जगह नजर दिखाई दे रही है। वहीं सपा की स्थिति मजबूत नजर आ रही है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले साल 2022 के शुरुआत में है, ऐसे में यूपी की सियासत उफान पर है।