फोकस भारत। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि राज्य सरकार को देश के दोनों वैक्सीनेशन निर्माताओं से जिस गति से वैक्सीन मिलेगी, उससे 18-45 वर्ष के आयु वर्ग के टीकाकरण का कार्यक्रम असफल हो जायेगा। दरअसल छत्तीसगढ़ जो निशुल्क टीकाकरण की घोषणा करने वाले राज्यों में से एक है। छत्तीसगढ़ सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक को पहली खएप के रुप में 25-25 लाख खुराकों का ऑर्डर दिया था सिर्फ भारत बायोटेक ने ही जवाब दिया उसने अपने ईमेल जवाब के जरिये राज्य सरकार को सूचित किया कि वह जुलाई के अन्त तक 25 लाख खुराक भेजने की कोशिश करेगा।
सीएम बघेल ने अधिकांश मुख्यमंत्रियों की साझा चिंता बताते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री को लिखे गए अपने पत्र में कहा है कि अगर कंपनी को सिर्फ 25 लाख खुराक की सप्लाई के लिए तीन महीने का समय चाहिए तो राज्य की 18-45 वर्ष आयु वर्ग की कुल आबादी के वैक्सीनेशन के लिए 2.60 करोड़ खुराकों की राज्य सरकार की मांग को पूरा करने में तो उसे पूरा एक साल लग जाएगा। जिससे उस वैक्सिनेशन के कुछ मायने नहीं रह जाएंगे।