फोकस भारत। जयपुर ग्रेटर नगर निगम के निर्दलीय पार्षद जय वशिष्ठ वार्ड नंबर 81 के नवगठित समिति स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के सदस्य पद से दिया इस्तीफा। साधारण सभा की बैठक में अपनायी गई प्रक्रिया को बताया गलत, राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री , यूडीएच मंत्री एवं नगर निगम ग्रेटर महापौर और आयुक्त को सौंपा इस्तीफा पत्र। जयपुर नगर निगम ग्रेटर की 28/01/2021 को हुई साधारण सभा में गठित स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति में वार्ड नंबर 81 के निर्दलीय पार्षद जय वशिष्ठ को समिति का सदस्य बनाया गया था जिससे वशिष्ठ ने दिया इस्तीफा ।
पार्षद जय वशिष्ठ ने जयपुर नगर निगम ग्रेटर की साधारण सभा में अपनायी प्रक्रिया से असंतुष्ट एवं नाराज होकर बताया कि सर्वप्रथम तो प्रस्तावों को क्रमवार (1,2,3,4 ,5,6,7,8) न कर (1,2,,4,5,6,7,8,3) से सदन में पेश किया , प्रस्ताव बिंदु नंबर 3 समिति गठन को सबसे अंतिम में लिया गया और उसे कई सम्मानित पार्षदों के विरोध के पश्चात भी कुछ ही सेकंड में ध्वनि मत से पारित कर आनन-फानन में तुरंत राष्ट्रगान कर साधारण सभा का समापन कर दिया गया । इसके अलावा समिति में जयपुर नगर निगम ग्रेटर के सम्मानित पार्षदों को स्थान न देकर बाहर के सदस्यों को ज्यादा महत्व दिया गया है । दरअसल वशिष्ठ इस प्रक्रिया को गलत बताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को सचिवालय में इस्तीफ़ा पत्र का ज्ञापन दिया एवं महापौर सौम्या गुर्जर और आयुक्त यज्ञ देव सिंह से मिलकर इस्तीफे की प्रतिलिपी देकर समिति के सदस्य पद से इस्तीफा दिया और समिति गठन पर पुनर्विचार करने की मांग की