फोकस भारत। राजस्थान के भरतपुर में कोरोना का एक केस डॉक्टर्स के लिए चुनौती बना हुआ है। कोरोना वायरस का संक्रमण आमतौर पर 14 दिन में पूरा हो जाता है, लेकिन भरतपुर की शाहदा देवी पिछले पांच महीने से कोरोना संक्रमण से लड़ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपना घर नाम के आश्रम में रहने वाली 30 साल की शारदा देवी के अब तक 31 टेस्ट पॉजिटिव आ चुके हैं, इनमें 17 RTPCR और 14 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल हैं, उन्हें एलोपैथी, होम्योपैथी और आयुर्वेदिक दवाइयां दी जा चुकी हैं, लेकिन महिला को कोई फायदा नहीं हुआ। डॉक्टर इस केस को लेकर हैरान है। वहीं हैरानी वाली बात ये है कि कोरोना रिपोर्ट लगातार पॉजिटिव आने के बावजूद शारदा देवी खुद को स्वस्थ महसूस करती हैं, अपने सारे काम वह खुद करती हैं, उनका वजन भी इस दौरान 8 किलो बढ़ गया है।