डेस्क। महाराष्ट्र में इस समय कंगना रनौत और सीएम उद्धव ठाकरे के बीच तकरार कम होने का नाम नहीं ले रही है। सीएम ठाकरे के खिलाफ ट्वीट करना कंगना रनौत को भारी पड़ गया है। कंगना के खिलाफ मुंबई के विक्रोली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
बीएमसी ने बुधवार को कंगना रनौत का ऑफिस तोड़ डाला। कंगना रनौत के ऊपर अवैध निर्माण करने का आरोप था, जिसके चलते बीएमसी ने उनके ऑफिस का अवैध हिस्सा बुलडोजर चलवाकर गिरा दिया। अदाकारा कंगना रनौत बीएमसी और महाराष्ट्र सरकार के द्वारा उठाए गए इस कदम से काफी नाराज हैं। कंगना ने वीडियो शेयर करके अपना गुस्सा दिखाया था।
कंगना लगातार सीएम उद्धव ठाकरे पर हमला बोल रहीं हैं। कंगना ने वीडियो जारी कर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को कहा, आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घंमड टूटेगा। वहीं, कंगना ने आज ट्वीट किया और उद्धव को वंशवाद पर घेरा।