England vs Australia 1st T20| पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद शुक्रवार से इंग्लैंड का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia 1st T20) के बीच 3 टी-20 की सीरीज खेली जाएगी। दोनों टी20 की बेहतरीन टीमें मानी जाती है। जहां ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में पहले स्थान पर काबिज है। तो दूसरी तरफ इंग्लैंड वनडे की चैम्पियन है। दोनों के बीच शानदार सीरीज देखने को मिलेगी। पहला मुकाबला साउथैंप्टन के मैदान पर भारतीय समय अनुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा।
आज से क्रिकेटप्रेमियों को एक और रोमांचक सीरीज देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के पास विश्व के शानदार बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ों की भरमार है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम की घरेलु मैदान पर ये सीरीज अग्निपरीक्षा साबित होगी। पहला मैच 4, दूसरा 6 और तीसरा 8 सितंबर को होगा। इस साल टी-20 रैंकिंग में पहली बार टॉप पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया अब तक इंग्लैंड में कोई टी-20 सीरीज नहीं जीता है। अब देखना है क्या पहली बार ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड की सरजमीं पर सीरीज जीत का खाता खोल पाएगा। इस मैच में बारिश के काले बादल मंडराते रहेंगे।
इस प्रकार होगी दोनों टीमें:
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बेंटन, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुर्रन, टॉम कुर्रन, जो डेनली, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, आदिल राशिद, मार्क वुड, लियाम लिविंगस्टोन, शाकिब महमूद।
ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस, सीन एबोट, एश्टन अगर, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, रिली मेरेडिथ, जोश फिलिप, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाई, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जांपा।