Gold Price Today Jaipur। मंगलवार को सोने-चांदी के दामों में शुरूआती बढ़त के बाद गिरावट देखी गई। मंगलवार को सोना 51,232 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Price Today Jaipur) के स्तर पर बंद हुआ। वहीं चांदी में प्रति किलो एक हज़ार से ज्यादा की गिरावट रही। मंगलवार को चांदी के भाव 67,310 पर बंद हुए। मंगलवार को सुबह भारतीय बाजार शुरू होने साथ भाव में काफी वृद्धि देखने को मिली। लेकिन शाम को विदेशी बाजार के भाव खुलने के साथ ही काफी गिरावट रही।
स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 418 रुपये की तेजी के साथ 52,638 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,545 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जयपुर सर्राफा बाजार में अभी कोरोना के चलते सोने की खपत काफी कम है। इसका एक कारण सोने के बढ़ते भाव को बताया जा रहा है।
देश का सोने का आयात चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जुलाई की अवधि में 81.22 प्रतिशत घटकर 2.47 अरब डॉलर या 18,590 करोड़ रुपये रह गया। सोने का आयात देश के चालू खाते के घाटे को प्रभावित करता है। दिवाली तक सोने के भाव में कमी के कयास लगाए जा रहे है।
चांदी की चमक: भाव में 2000 रूपये का उछाल, सोने के दाम भी बढ़े