Rajasthan Weather Update। राजस्थान के कई जिलों में मंगलवार को भारी बारिश की चेतावनी है। इन जिलों में भारी बारिश (Rajasthan Weather Update) को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार सिरोही, राजसमंद, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, बाड़मेर, बीकानेर, झुंझुनूं, जैसलमेर और जोधपुर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए तेज मेघगर्जन के साथ भारी बारिश की चेतावनी भी दी है।
इसके अलावा राजस्थान के अजमेर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़ सहित राज्य के पूर्वी इलाकों के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश तो वहीं पश्चिमी छोर पर स्थित बाडमेर, बीकानेर, नागौर जिलों में मंगलवार को भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी इलाकों के अनेक स्थानों और पश्चिमी इलाकों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने कहा कि राज्य में बारिश के कारण एक लो-प्रेशर एरिया पश्चिमी मध्य प्रदेश और उससे सटे पूर्वी राजस्थान की तरफ बढ़ा है। जिसके कारण तेज़ बारिश की संभावना नज़र आ रही है। प्रदेश में इस बार मानसून में अच्छी बारिश होने से फसल की पैदावार भी बढ़ने का अनुमान लगाया जा रह है।