नापाक मंसूबों से बाज नहीं आ रहा चीन,पैंगोंग झील के पास घुसपैठ की कोशिश

India China Border Clash। चीन अपने नापाक मंसूबों से बाज नहीं आ रह है। एक बार चीनी सैनिक सीमा (India China Border Clash) पर बनी सहमति का उल्लंघन करते हुए पूर्वी लद्दाख में घुसपैठ की कोशिश की। यह घटना 29-30 अगस्त की रात की बताई जा रही है। भारतीय सेना ने पैंगों एरिया में चीनी सैनिकों को घुसने से रोका।

जानकारी के मताबिक, चीनी सेना पिछले कुछ समय से सीमा पर पूर्व में बनी सहमति का उल्लंघन करते हुए घुसपैठ की कोशिश में लगी हुई है। 29-30 अगस्त की रात भी एक बार फिर चीनी सेना ने पैंगोंग झील के पास से हथियारों के साथ आगे आने का प्रयास किया लेकिन भारतीय सेना ने उनको वापस पीछे खदेड़ दिया।

गौरतलब है कि इससे पहले 15 जून को पूर्वी लद्दाख में LAC पर अतिक्रमण को लेकर भारत और चीन की सेनाओं के बीच झड़प हुई थी। इस झड़प में 20 भारतीय जवान के शहीद हुए थे। इस झड़प में 43 चीनी सैनिक भी मारे गए थे। लेकिन चीनी सेना ने अपने सैनिकों के मरने की आधिकारिक घोषणा नहीं की थी।