अजय माकन की राजस्थान में अग्निपरीक्षा, पार्टी में फिर ना हो बगावत

डेस्क। राजस्थान में करीब एक महीनें चले सियासी घटनाक्रम के बाद अब सब कुछ सामान्य होता दिखाई दे रहा है। राजस्थान कांग्रेस के नए प्रभारी अजय माकन रविवार को सड़क मार्ग से जयपुर पहुंचे। अजय माकन ने पहले सीएम हाउस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। उसके बाद पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट से मिलने उनके घर गए। अजय माकन इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे की पायलट-गहलोत खेमें में दुबारा खींचतान ना हो। कांग्रेस आलाकमान ने अजय माकन को राजस्थान की बड़ी जिम्मेदारी दी है।

इस दौरान प्रदेश प्रभारी अजय माकन का जगह-जगह स्वागत हुआ। माकन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ” भारतीय जनता पार्टी देश के लोकतंत्र की हत्या कर रही है। लेकिन हाल ही में राजस्थान में हुए सियासी घटनाक्रम से साबित हो गया। लेकिन 102 विधायकों ने बीजेपी के मंसूबे कामयाब नहीं होने दिए। अब माकन को प्रदेश कांग्रेस में वापस वैसा ही तालमेल बैठना पड़ेगा जैसा चुनाव से पहले था।

आपको बता दें राजस्थान में अभी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। इसमें पायलट और गहलोत खेमें के विधायकों आपसी समन्वय रहना काफी महत्वपूर्ण है। तीन लोगों की कमेटी भी राजस्थान में हुए नाटकीय राजनैतिक घटनाक्रम की रिपोर्ट बनाकर कांग्रेस आलाकमान को देगी। इसमें अजय माकन का ना भी शामिल है। इनके अलावा किसी वेणुगोपाल राय और अहमद पटेल का नाम भी है।