डेस्क। पीएम मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधिक किया। मन की बात के दौरान पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के तहत बच्चों के खिलौनों और कंप्यूटर गेम्स को भी शामिल करने की अपील की। कार्यक्रम के कुछ ही देर बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा ”कि JEE-NEET के छात्र चाहते थे कि पीएम परीक्षा पर चर्चा करें, लेकिन पीएम ने खिलौने पर चर्चा की। आपको बता दें पिछले कुछ समय से राहुल गांधी सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोल रहे है। ‘जेईई-एनईईटी परीक्षा को स्थगित करवाने के लिए भी राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के जरिए मुहीम शुरू कर रखी है।
इससे पहले एक ट्वीट में उन्होंने लिखा ”नोटबंदी, जीएसटी और लॉकडाउन तीन फैसलों ने भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया। राहुल गांधी ने कोरोना महामारी के लिए भी काफी बार ट्वीट और वीडियो शेयर करके मोदी सरकार के खिलाफ हमला बोला था।