England vs Pakistan 1st T20| इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में बारिश ने खूब दखल डाली थी। अब एक फिर पहले टी20 में भी बारिश विलेन बन गई। सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक रोमांचक मैच की उम्मीद थी। लेकिन बारिश ने सभी के अरमानों पर पानी फेर दिया। और पहला टी20 मैच बेनतीजा रहा। बारिश वजह बनी और 16.1 ओवरों के बाद मैच आगे नहीं खेल जा सका।
आपको बता दें तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला गया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर विकटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरिस्टो (2) को इमाद वसीम ने अपना शिकार बन गए। लेकिन उसके बाद इंग्लैंड के ओपनर 21 साल के टॉम बेंटन ने टी-20 इंटरनेशनल में अपना पहला अर्धशतक जड़ दिया। बेंटन ने अपनी तूफानी पारी के दौरान 42 गेंदों में 71 रन बनाए, जिसमें उनके 5 छक्के और 4 चौके शामिल रहे।
इंग्लैंड की टीम विशाल स्कोर की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन तभी अचानक बारिश शुरू हो गई उसके बाद मैदान पर अंपायर ने मैच रोकने का निर्णय किया। आखिरकार दोबारा मैच शुरू नहीं हो पाया। अब सीरीज का दूसरा मैच 30 अगस्त को यहीं मैनचेस्टर में खेला जाएगा