डेस्क। टी-20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का प्रदर्शन हमेशा देखने के काबिल होता है। विंडीज क्रिकेटर बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फील्डिंग तीनों क्षेत्र में अपना पूरा दमखम दिखाते है। अब एक और विंडीज खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट बड़ा कारनामा कर दिखाया है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले ड्वेन ब्रावो है। ड्वेन ब्रावो टी-20 प्रारूप में 500 विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए।
ड्वेन ब्रावो ने ये कीर्तिमान अभी खेली जा रही कैरेबियन प्रीमियर लीग में कर दिखाया है। सीपीएल में ब्रावो ने अपने विकेटों का शतक पूरा कर लिया है। और अपने टी20 क्रिकेट करियर में 500 विकेट का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। ब्रावों के इस रिकॉर्ड के इस समय कोई बराबरी पर नज़र नहीं आ रहा है। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर श्रीलंका के मलिंगा का नाम आता है।
टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़:
ड्वेन ब्रावो (2006-2020) मैच 459 विकेट 501
एल.मलिंगा(2004-2020) मैच 295 विकेट 390
एस. नरेन (2011-2020) मैच 339 विकेट 383