Oppo A53 Price। भारतीय बाजार में मोबाइल कंपनी ओप्पो एक शानदर फ़ोन मंगलवार को लॉन्च करने जा रही है। ओप्पो ने इस मोबाइल की कीमत (Oppo A53 Price) निर्धारित भारतीय यूज़र्स को ध्यान में रखते हुए की है। इस फ़ोन को पिछले हफ्ते इंडोनेशिया के बाज़ार में लॉन्च किया गया था। तब से भारत में इस फ़ोन की सोशल मीडिया पर काफी डिमांड देखने को मिल रही थी।
ओप्पो ने इस मोबाइल का नाम A53 रखा है। कंपनी इसे भारत में 15 हजार रुपये से कम कीमत के साथ पेश कर सकती है। मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा, स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई फीचर उपलब्ध है। इंडोनेशिया के बाज़ार में इस मोबाइल की कीमत करीब 12,500 भारतीय करंसी रखी गई है।
ओप्पो A53 2020 स्मार्टफोन इंडोनेशिया में केवल सिंगल वेरियंट- 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ बाजार में उतारा गया है। इस मोबाइल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 SoC प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 6.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है। यह मोबाइल फोटो खींचने वाले लोगों को काफी पसंद आएगा। इसमें तीन रियर कैमरा के साथ सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। ओप्पो A53 2020 में बैटरी 5000mAh पवार के साथ मिलेगी।