तीसरा टेस्ट: हार टालने के लिए पाकिस्तान को बारिश से चमत्कार की उम्मीद

डेस्क। इंग्लैंड में खेली जारी रही तीन मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में पाकिस्तान पर हार का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन पाकिस्तान की टीम के लिए हार से बचने के लिए एक मात्र सहारा बारिश नज़र आ रही है। पाकिस्तान टीम फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में दो विकेट गंवा चुकी है।

चौथे दिन बारिश की वजह से खेल रोका गया और खराब रोशनी की वजह से आखिर में रुकावट आई। दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान अजहर अली 29 और बाबर आजम चार रन बनाकर खेल रहे थे। इंग्लैंड ने पहली पारी आठ विकेट पर 583 रन बनाकर घोषित की थी, जिसके जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी सिर्फ 273 रन पर ढेर हो गई थी।

इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 310 रन की बढ़त मिली। सोमवार को इंग्लैंड ने पाकिस्तान को फॉलोऑन खेलने बुलाया। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों शान मसूद (18) और आबिद अली (42) ने संभलकर खेलना शुरू किया। एक के बाद एक दो झटकों से पाकिस्तान पर हार का खतरा मंडराने लगा। लेकिन फिर बारिश ने पाकिस्तान की उम्मीद जगा दी। बारिश और खराब रौशनी के चलते चौथे दिन का खेल पहले ही रोकना पड़ा।

अब पाकिस्तान टीम पर टेस्ट अंतिम दिन हार का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में बारिश के चलते कई ओवर का खेल ख़राब होने के कारण पाकिस्तान जैसे-तैसे करके टेस्ट ड्रा करवा पाएगी। अगर पांचवें दिन बारिश दखल नहीं देती है तो इंग्लिश गेंदबाज़ों का सामना करना पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों के लिए काफी मुश्किल रहने वाला है।