Corona Pandemic| कोरोना वायरस (Corona Pandemic) का कहर दुनियाभर में रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिका, ब्राज़ील और भारत में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज है। WHO ने इसकी रोकथाम के लिए कई तरह की गाइडलाइन जारी रखी है। लेकिन फिर भी कोविड 19 लगातार फ़ैल रहा है। ऐसे में सभी को सचेत रहने की जरूरत है।
सोने और हीरे से बना ये मास्क, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान!
कोरोना वायरस महामारी को लेकर WHO ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना महामारी का सबसे ज्यादा असर 20 साल से 50 साल के बीच के आयुवर्ग के लोगों में देखने को मिला है। इस आयु वर्ग के लोगों में ये वायरस सबसे ज्यादा फ़ैल रहा है।
बड़ी दिलचस्प है रूस की ‘स्पूतनिक गाथा’, वाकई ‘अंगूर खट्टे हैं !’
इस वायरस के ज्यादातर मरीज बिना लक्षणों वाले है। 20-50 साल के आयु वर्ग के लोगों में कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है। इनमें से ज्यादातर लोगों को ये मालूम ही नहीं है कि वे कोरोना से संक्रमित हैं। अब ऐसे में आने वाले समय में अगर इसकी दवाई जल्द से जल्द मार्केट में उपलब्ध नहीं होती है तो इसके परिणाम और भी गंभीर रहने वाले है।