JEE Main and NEET 2020 Latest News| कोरोना महामारी की वजह से अटकी पड़ी NEET-JEE (JEE Main and NEET 2020 Latest News) परीक्षा अब तय समय पर होगी। पिछले कुछ समय से NEET-JEE परीक्षा को स्थगित करने की मांग उठ रही थी। लेकिन सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने NEET-JEE परीक्षाओं को दिसंबर तक स्थगित की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया। अब इन परीक्षा को तय समय पर कराने की मंजूरी दे दी है। कोर्ट नें मामले की सुनवाई करते हुए कहा, क्या देश में सब कुछ रोक दिया जाए? एक कीमती साल को यूं ही बर्बाद हो जाने दिया जाए?
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब परीक्षा तय तारीख को JEE की परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच और NEET 13 सितंबर को होनी है। बता दें, इस मामले में दाखिल की गई याचिका में परीक्षा दिसंबर तक टालने की मांग की गई थी। जिस पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। सुनवाई के दौरान जस्टिस अरुण मिश्रा ने कहा कि शिक्षा से जुड़ी चीजों को अब खोल देना चाहिए, क्योंकि COVID-19 एक साल और जारी रह सकता है।
गौरतलब है कि पहले नीट परीक्षा जुलाई और जेईई मेन 18, 20, 21, 22 और 23 जुलाई को होनी थी। लेकिन फिर कोरोना के बढ़ते केस की वजह से परीक्षा स्थगित कर दी थी। अब ये परीक्षा सितंबर में आयोजित की जाएंगी। 1 से 6 सितंबर तक जेईई मेन परीक्षा जबकि जेईई एडवांस परीक्षा 27 सितंबर को कराने की घोषणा की गई है। इसके अलावा 13 सितंबर को नीट की परीक्षा आयोजित की जानी है।