Israel UAE Peace Deal। करीब 72 सालों से चली आ रही इजरायल और यूएई की दुश्मनी पर आखिरकार विराम लग गया। इजरायल और यूएई ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर (Israel UAE Peace Deal) कर दिए। इनकी दोस्ती के पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का महत्वपूर्ण रोल रहा है। अब ये दोनों देश एक साथ मिलकर काम करेंगे। यूएई और इजरायल के बीच राजनयिक संबंधो की नई शुरुआत भी होगी।
ये भी पढ़ें: America President Election: भारतीय मूल की कमला हैरिस होगी उपराष्ट्रपति पद उम्मीदवार
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, अबुधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद और डोनाल्ड ट्रंप के बीच गुरुवार को फोन पर हुई चर्चा के बाद शान्ति समझौते की मंजूरी दी गई है। विश्व एकता के लिहाज से ये इस दशक का सबसे बड़ा फैसला माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: सोने और हीरे से बना ये मास्क, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान!
इस ऐतिहासिक कदम के बाद अब इजरायल और यूएई मिलकर कोरोना वायरस की वैक्सीन के लिए काम करेंगे। वहीं इजरायल वेस्ट बैंक इलाके में कब्जे की कार्रवाई भी तुरंत प्रभाव से रोक देगा। आने वाले समय में दोनों देशों के बीच निवेश, पर्यटन, सीधी उड़ान, सुरक्षा, दूरसंचार और अन्य मुद्दों पर कार्य होगा।