America President Election| अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जोई बाइडेन (America President Election) ने कैलिफोर्निया की सीनेटर कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया। कमला भारतीय मूल की हैं। इस पद के लिए चुनाव लड़ने वाली वह पहली अश्वेत महिला होंगी। जोई बाइडेन की इस घोषणा के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भड़क गए।
जोई बाइडेन ने ट्वीट करते हुए उपराष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस के नाम की घोषणा करके सभी को चौंका दिया। जैसे ही कमला हैरिस का नाम उपराष्ट्रपति पद के लिए आया तो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी भड़क गए। ट्रंप ने कहा कि ”कमला हैरिस अमेरिकी सीनेट की ‘सबसे डरावनी’ सदस्य बताया और कहा कि वह इस बात से ‘हैरान’ हैं कि जो बिडेन ने कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुना है।
ये भी पढ़ें: Russia Corona Vaccine: रुस ने बना ली दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन!
डेमाक्रैटिक पार्टी के प्रत्याशी जोई बाइडेन ने कहा, ‘जब कमला हैरिस कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल थीं तब से मैंने उनको काम करते हुए देखा है। मैंने देखा है कि उन्होंने कैसे बड़े-बड़े बैंकों को चुनौती दी, काम करने वाले लोगों की मदद की और महिलाओं-बच्चों को शोषण से बचाया।’