आईबीपीएस भर्ती 2020- सरकारी बैंकों में पीओ पदों पर वैकेंसी, आवेदन शुरू

फोकस भारत। IBPS भर्ती 2020 शुरू हो गई है। आईबीपीएस द्वारा पीओ और मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया की शुरूआत आज से ही हुई है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन, प्रोबेशनरी ऑफिसर्स, और मैनेजमेंट ट्रेनी के कई पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। इसके लिए आईबीपीएस डॉट इन पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हो चुकी है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए विभिन्न सरकारी बैंकों में नौकरी मिलेगी।

कैसे करें आवेदन

आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर पीओ/एमटी के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं। जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं, वे अब आवेदन कर सकते हैं।

  • ऑलाइन आवेदन की अंतिम तारीख – 26 अगस्त 2020
  • आवेदन के लिए ऑनलाइन फीस की अंतिम तारीख – 26 अगस्त 2020
  • आवेदन प्रिंट करने की अंतिम तारीख – 10 सितंबर 2020

लिखित परीक्षा ली जाएगी

आईबीपीएस की ओर से इन भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी। यह परीक्षा दो चरणों में होगी। पहला चरण प्रीलिम्स और दूसरा मेन। दोनों परीक्षाएं ऑनलाइन मोड पर ली जाएंगी। दोनों में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। फिर सेलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगी।

आईबीपीएस पीओ परीक्षा कलेंडर

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – 5 अगस्त से 26 अगस्त 2020
  • प्रीलिम्स ट्रेनिंग के लिए कॉल लेटर डाउनलोड – सितंबर 2020
  • प्री परीक्षा ट्रेनिंग की तारीख – 21 सितंबर से 26 सितंबर 2020
  • ऑनलाइन प्रीलिम्स एग्जाम के लिए कॉल लेटर डाउनलोड – अक्टूबर 2020
  • ऑनलाइन प्रीलिम्स एग्जाम – 3, 10 और 11 अक्टूबर 2020
  • प्रीलिम्स के रिजल्ट की घोषणा – अक्टूबर/नवंबर 2020
  • ऑनलाइन मेन एग्जाम कॉल लेटर डाउनलोड – नवंबर 2020
  • ऑनलाइन मेन एग्जाम – 28 नवंबर 2020
  • मेन एग्जाम के रिजल्ट की घोषणा – दिसंबर 2020
  • इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर डाउनलोड – जनवरी 2021
  • इंटरव्यू – जनवरी/फरवरी 2021
  • प्रोविजनल अलॉटमेंट – अप्रैल 2021

अभ्यर्थी काफी समय से इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे। लॉकडाउन के बाद अनलॉक के विभिन्न चरणों में अभ्यर्थियों के लिए इस वैकेंसी का आना किसी खुशखबरी से कम नहीं है।

रिपोर्ट- फोकस भारत।