राजस्थान : चप्पा चप्पा कोरोना

  • राजस्थान में सभी 33 जिलों में कोरोना
  • ग्रामीण इलाकों में तेजी से बढ़ रहे आंकड़े

फोकस भारत। राजस्थान के चप्पे चप्पे पर अब कोरोना है। ऐसा कोई जिला नहीं जहां कोरोना ने दस्तक न दी हो। कोरोना संक्रमण के मामले में जोधपुर ने राजधानी जयपुर को पछाड़ दिया है। यहां ईरान से आए 47 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर 4879 मामले कोरोना के हो चुके हैं।

आज की डेट में कहां कितने मरीज-

  1. जोधपुर- 4879
  2. जयपुर- 4427
  3. भरतपुर- 2181
  4. पाली- 2057
  5. अलवर- 1911
  6. बीकानेर- 1433
  7. नागौर- 1137
  8. अजमेर- 1220
  9. कोटा- 1061
  10. उदयपुर- 1011
  11. धौलपुर- 1022, 
  12. बाड़मेर- 995,
  13.  जालौर – 927,
  14. सिरोही – 763,
  15. सीकर- 756,
  16. डूंगरपुर -524, 
  17. चूरू – 522,
  18. झुंझुनूं -503, 
  19. राजसमंद -471,
  20. भीलवाड़ा – 360, 
  21. झालावाड़- 411, 
  22. टोंक- 233, 
  23. चित्तौड़गढ़ – 219,
  24. जैसलमेर – 158 
  25. बांसवाड़ा- 115 
  26. दौसा- 259,
  27. बारां- 80,
  28. सवाई माधोपुर – 162,
  29. करौली – 228,
  30.  हनुमानगढ़- 167,
  31. प्रतापगढ़- 159 
  32. श्रीगंगानगर- 112,
  33. बूंदी- 38

मंगल के अमंगल आंकड़े- सिर्फ आज मंगलवार की बात करें तो ग्रामीण इलाकों से बड़ी तादाद में मरीज मिल रहे हैं। मंगलवार को 351 नए संक्रमित केस मिले। इनमें अलवर में 103, जालौर में 43, नागौर में 32, अजमेर में 27, सिरोही में 23, सीकर  जयपुर में 20-20, दौसा में 18, कोटा में 15, हनुमानगढ़ में 10, उदयपुर, गंगानगर टोंक में 7-7, डूंगरपुर में 5, सवाई माधोपुर में 4, भीलवाड़ा में 3, बूंदी, बारां, बांसवाड़ा और दूसरे स्टेट से आया 1-1 संक्रमित मिला।

अब तक मरीज – पॉजिटिव की संख्या राजस्थान मेंम 30,741 हो गई है, 574 की मौत हो चुकी है।


रिपोर्ट- आशीष मिश्रा