- कन्फर्म टिकट का लालच देकर निजीकरण तो नहीं ?
- रेलवे कर रहा सुविधा विस्तार, 2013 तक दिखेंगे ये बदलाव
- फिलहाल तीन रूट पर चल रही निजी ट्रेनें
फोकस भारत। रेल से हम सब अक्सर यात्रा करते रहते हैं, लंबी दूरी के लिए ट्रेन से बेहतर विकल्प नहीं है। हवाई यातायात अभी तक आम लोगों की पहुंच में नहीं है, लिहाजा ट्रेन को गरीब का यातायात साधन माना जाता है। लेकिन वेटिंग की समस्या ट्रेन के सफर में अक्सर बाधा बन जाती है, अब इस बाधा को खत्म करने की तैयारी की जा रही है, अब आप बस टिकट बुक कराइये और कन्फर्म यात्रा कीजिए।
रेलवे की मानें तो इस दिशा में काम किया जा रहा है और सब कुछ ठीक रहा तो तीन साल के अंदर यह संभव हो जाएगा। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव का कहना है-
”2023 कत हम रेलवे यात्री ट्रेन ऑन डिमांड चलाने में सक्षम हो जाएंगे। कन्फर्म टिकट देने का काम रूट के हिसाब से होगा। सबसे व्यस्ततम रूटों को प्राथमिकता दी जाएगी। दिल्ली से मुंबई और दिल्ली से कोलकाता जैसे रूटों पर कन्फर्म टिकट योजना प्रथम चरण में शुरू की जा सकती है।”
ऑन डिमांड ट्रेनों या यूं कहें कि निजी ट्रेनों की बात करें तो IRCTC फिलहाल तीन रूटों पर काशी-महाकाल, लखनऊ-दिल्ली तेजस और अहमदाबाद-मुंबई तेजस निजी रेल चला रहा है।
रिपोर्ट- आशीष मिश्रा