- राहुल गांधी के सवाल में दम है ?
- क्या चीन के साथ नीति पर फेल हो गए मोदी ?
फोकस भारत। राजस्थान में सियासी भूचाल की खबरों के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को चीन को लेकर चिंता सता रही है। राहुल ने चीन मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए फिर से कहा है कि मोदी सरकार के रहते चीन ने भारत माता की पवित्र जमीन को कैसे छीन लिया ? भारत माता और पवित्र जमीन का जिक्र करते हुए राहुल ने भाजपा के देशभक्ति वाले फेस पर व्यंग्य भी किया है। राहुल ने एक मीडिया रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए ये सवाल पूछा है जिसमें एक सुरक्षा विशेषज्ञ यह दावा कर रहे हैं कि एलएसी पर चीन के साथ तनाव के मुद्दे पर मोदी सरकार देश को गुमराह कर रही है। रिपोर्ट शेयर करते हुए राहुल ने पूछा है कि मोदी के रहते यह कैसे हुआ ? बता दें कि गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों की झड़प होने के बाद राहुल लगातार बयानबाजी कर रहे हैं और यहां तक कह चुके हैं कि प्रधानमंत्री मोदी चीन के दावे के साथ खड़े हैं भारतीय सैनिकों के साथ नहीं। उन्होंने इस मसले पर हुई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री के उस वक्तव्य का हवाला दिया जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा था कि चीन भारतीय सीमा में नहीं घुसा है और किसी ने कब्जा नहीं किया है। इसी वक्तव्य को आधार बनाकर राहुल ने पूछा था कि क्या मोदी चीन के दावे को सही साबित कर रहे हैं ?
गौरतलब है कि लद्दाख की गलवान घाटी में बीते महीने 15 जून की रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए थे।
रिपोर्ट- आशीष मिश्रा