फोकस भारत। सुपरस्टार एक्टर इरफान खान का मुंबई स्थित कोकिलाबेन अस्पताल में बुधवार निधन हो गया। कुछ समय पहले ही उनकी मां का निधन हुआ है और इरफान खुद कैंसर का इलाज कराकर कुछ समय पहले विदेश से लौटे थे। लॉकडाउन में घर से दूर होने के कारण एक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए मां के अंतिम दर्शन किए थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बचपन में वे एक्टर बनना ही नहीं चाहते थे। दरअसल राजस्थान में पैदा हुए इरफान को क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था। वो अपने पड़ोस में और चौगान स्टेडियम में जाकर क्रिकेट खेलना पसंद करते थे। इरफान को स्कूल जाना पसंद नहीं था और क्रिकेट की प्रैक्टिस करना अच्छा लगता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरफान खान क्रिकेट में इतने अच्छे थे कि उनका चयन सीके नायडू ट्रॉफी के लिए लगभग हो गया था। लेकिन पैसों की तंगी और परिवारवालों की बेरुखी के चलते उनका क्रिकेटर बनने का सपना अधूरा रह गया था।