आखिर BJP के पूर्व विधायकों को प्रधानमंत्री मोदी क्यों CALL कर रहे है ?

फोकस भारत। कोरोना काल से लड़ने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। शनिवार को पीएम मोदी ने अचानक बिहार के पूर्व विधायक 91 वर्षीय चन्द्रमौली मिश्रा के यहां फोन किया। दरअसल, सुबह 9.23 बजे भभुआ के पूर्व विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता चंद्रमौली मिश्रा घर पर बैठकर जब अखबार पढ़ रहे थे तो उनके फोन की घंटी बजी, फोन उठाने के बाद उधर से आवाज आई नमस्कार मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं। इतना सुनने के बाद 91 साल के चंद्रमौली मिश्रा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वह भावुक भी हो गए। प्रधानमंत्री ने उनका हालचाल लिया और लॉकडाउन के बारे में, कोरोना रोकने के प्रयासों के बारे में भी बात की। प्रधानमंत्री ने उनके स्वास्थ्य के बारे में भी पूछा। पीएम मोदी ने तकरीबन चार मिनट तक चंद्रमौली मिश्रा से बात की। वहीं पीएम मोदी से बात करने के बाद चंद्रमौली मिश्रा काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि उनके जैसे बीजेपी के छोटे कार्यकर्ता को, जो करीब चालीस साल पार्टी की सेवा करते रहे, इस अवस्था में भी प्रधानमंत्री का फोन आ सकता है। मसलन पीएम मोदी इन दिनों लगातार बीजेपी और आरएसएस से जुड़े पुराने नेताओं से फोन पर बातचीत कर रहे हैं और उनका हालचाल ले रहे हैं।

Leave a Reply