सावधान: पालतू जानवरों में कोरोना का पहला मामला सामने

फोकस भारत। पालतू जानवरों में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। दो पालतू बिल्लियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। दरअसल, यह मामला अमेरिका के न्यूयॉर्क का है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि यह संयुक्त राज्य अमेरिका में पालतू पशुओं के संक्रमित होने का पहला मामला है, जब न्यूयॉर्क की दो बिल्लियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जानकारी के मुताबिक दोनों बिल्लियों को सांस लेने में हल्की परेशानी देखी गई, इसके बाद उनका टेस्ट कराया गया और पॉजिटिव निकला। तत्काल उनका उपचार शुरू किया गया है। उनके बीमारी से उबरने की उम्मीद है। वे जिस घर में हैं, उसके लोगों से या पड़ोस से उन्हें संक्रमण होने की भी आशंका है। फिलहाल वहां जानवरों के नियमित परीक्षण की सिफारिश नहीं की गई है।

Leave a Reply