फोकस भारत। पंजाब के पटियाला में 12 अप्रैल को लोगों के एक समूह ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया, पंजाब पुलिस के मुताबिक जिसमें एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) का हाथ कट गया और दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया, “उन्हें (कर्फ्यू) पास दिखाने के लिए कहा गया थ। लेकिन उन्होंने गेट और बैरिकेड पर वाहन से टक्कर मार दी।” उन्होंने बताया कि इसके बाद इस समूह ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया। सिद्धू ने कहा, “एक एएसआई का हाथ तलवार से कट गया। इस हमले में सदर पटियाला के एक स्टेशन हाउस अधिकारी और एक अन्य पुलिसकर्मी को भी चोटें आई हैं।’’एएसआई की पहचान हरजीत सिंह के रूप में हुई है, जिन्हें राजेंद्र हॉस्पिटल में ले जाया गया था, जहां से उन्हें चंडीगढ़ के PGIMER में रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने पटियाला के चिक रोड़ पर मौजूद गांव बालबेड़ा के गुरुद्वारे को घेर कर छापेमारी की है। पुलिस का कहना है कि मामले में नौ लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। लेकिन ये लोग कौन हैं इसके बारे में अभी पुलिस ने कुछ स्पष्ट नहीं किया है। पटियाला ज़ोन के आईजी के जीतेंद्र सिंह औलख की निगरानी में हुए इस अभियान के दौरान गोलीबारी की होनी की भी ख़बरें हैं।अभियान के बाद मुख्य सचिव केवीएस सिद्धू ने बताया है कि “निहंग के कपड़े पहने सात लोगों को गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की गोलीबारी में एक व्यक्ति ज़ख्मी हुए हैं जिनका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कौन हैं निहंग सिख
निहंग सिखों का एक संप्रदाय है, ये नीली लंबी कमीज और केसरिया पगड़ी पहनते हैं, साथ ही परंपरागत हथियार भी रखते हैं, ये सिख धर्म के पक्के वाले अनुयायी होते है, मतलब धर्म को लेकर अतिवादी होते हैं।