फोकस भारत। राजस्थान का अलवर हिंदुस्तान में सुर्खियों में रहता है कभी मॉब लिंचिंग तो कभी गोकशी के नाम पर इस बार कोरोना के चलते भी अलवर और आस पास के इलाके सुर्खियों में है और सुर्खियों में इसलिए क्योंकि तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोगों ने प्रशासन और आम जनता की नींद उड़ाई हुई है। ऐसा ही कुछ हो रहा है अलवर जिले के तिजारा कस्बे में मेवात की सटी हुई सीमाओं और दिल्ली से महज 100 किलोमीटर की दूरी से अब खतरा इतना बढ़ गया है कि लोग घरों में बंद है, सड़को पर सन्नाटा है, कई लोगो आइसोलेट तो कर दिया है ,लेकिन खतरा अभी भी तला नही है।
क्या तिजारा सुरक्षित है ?
अलवर जिले की सबसे बड़ी तहसील तिजारा कोरोना के चलते अब तक सुरक्षित तो है लेकिन प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद तिजारा की कई गांव से करीब 57 तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है , अभी तक तिजारा कस्बे से किसी भी तरह का कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है, लेकिन चूरू में मिले कोरोना पॉजिटिव में से जो जमाती चूरू पहुंचे थे वह 2 दिनों तक तिजारा की मस्जिदों में रुके थे इसलिए खतरा टला नहीं है हालांकि लोग लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं और प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं
57 के बाद अभी और कितने ?
तिजारा के लिए सबसे महत्वपूर्ण सवाल यही है कि 57 तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के आइसोलेट होने के बाद अब और कितने ऐसे लोग हैं जो इन 57 लोगों के संपर्क में थे या तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोग आसपास के गांव में अभी और कितने हैं
प्रशाशन को करनी पड़ रही है मशक्कत
तिजारा से लेकर के भिवाड़ी तक हर विभाग के तमाम प्रशासनिक अधिकारी चिकित्सा कर्मी पुलिसकर्मी लगातार दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और उन लोगों को चिन्हित कर रहे हैं। जो लोग मरकज तबलिगी जमात से जुड़े हुए हैं प्रशासन के सामने सबसे बड़ी परेशानी आ रही है कि लोग खुद चलकर प्रशासन का सहयोग नहीं कर रहे। प्रशासन की बात मेवात के लोग इसलिए भी नहीं समझ पा रहे हैं कि प्रशासन उनकी सुरक्षा के लिए वहां जा रहा है जिससे आम लोग सुरक्षित रहे
बाजार में भीड़ नही फिर किस बात का डर ?
तिजारा टपूकड़ा भिवाड़ी इन सभी क्षेत्रों में आसपास के लोग खरीदारी करने के लिए बाजारों में आते हैं हालांकि प्रशासन की मुस्तैदी के बाद बाजार में भीड़ ना के बराबर है और बाजार महज़ दो घंटे के लिए खुल रहा है जिसमे महत्पूर्ण दुकानें शामिल है लेकिन 57 जमाती पकड़े जाने के बाद से ही अब लोगों के दिमाग में एक बात घर कर रही है किन 57 लोगों से कितने लोग संपर्क में आए थे और उनमें से क्या कुछ लोग आसपास के बाजारों में भी घूम रहे हैं जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है
जनहित में अपील
पुलिसकर्मी, चिकित्सा कर्मी और तमाम जनप्रतिनिधि लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि किसी भी तरीके की कोताही आप लोग इस बीमारी के चलते ना बरतें और अपने आसपास के इलाकों की जानकारी प्रशासन को दें । जो लोग बाहर से आए हुए हैं उनकी जानकारी छुपाकर आप खुद खतरा मोल ले रहे हैं । ऐसे में लोगो को अब समझदारी दिखानी पड़ेगी और खुद सामने आना पड़ेगा अगर समय रहते लोग सामने नहीं आए तो राजस्थान के सिंहद्वार से बड़ी परेशानी सामने आ सकती है।
रिपोर्ट- अमरदीप शर्मा