इंसानों के साथ ही कोई जानवर भूखा ना रहे इसके लिए भी ये कदम उठा रही है श्री श्याम मंदिर कमेटी

फोकस भारत। कोरोना की महामारी के चलते देश लॉकडाउन है तो वही दूसरी तरफ जंगली जानवर भी अब खाने की तलाश में दर बदर भटक रहे है कुछ जंगली जानवर तो अब सड़को पर भी आने लगे है ऐसे में राजस्थान की  श्री खाटू श्याम मंदिर कमेटी ना सिर्फ इंसानों की मद्दत के लिए आगे आयी है बल्कि जानवरो को भूखा ना रखने का संकल्प भी कमेटी की ओर से उठाया गया है मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान की अगुवाई में आज सीकर के आस पास के जंगलों में बंदरों को केला चने और सब्जी सहित अन्य जानवरों को भी खाने की व्यवस्था की गयी प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि इंसान अपनी व्यवस्थाओं को खुद कर सकता है लेकिन जो जानवर इंसानों पर निर्भर है उनकी चिंता करना भी हमारी जिम्मेदारी है जिसे हम पूरा कर रहे है।

रिपोर्ट- अमरदीप शर्मा

Leave a Reply