फोकस भारत। कोरोना वायरस का संकट देश में तेजी से बढ़ रहा है। पिछले दो से तीन दिनों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है और ये आंकड़ा 2500 के पार चला गया है। इस महासंकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर देशवासियों से मुखातिब हो रहे है, पीएम मोदी आज अपना एक वीडियो संदेश जारी किया
पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा-कोरोना के खिलाफ देश व्यापी लॉकडाउन को आज 9 दिन हो रहा है। इस दौरान आप सभी ने जिस तरह से अनुशासन और सेवा का परिचय दिया है वो अभूतपूर्व है।
-कोरोना महामारी से फैले अंधकार के बीच हमें प्रकाश की ओर जाना है, जो इस संकट से ज्यादा प्रभावित है हमारे गरीब भाई-बहन को आशा की तरफ ले जाना है. इस संकट से जो अंधकार पैदा हुआ है उससे उजाले की तरफ बढ़ना है। इस अंधकार में कोरोना संकट को प्रभावित करना है। इसलिए 5 अप्रैल को कोरोना को चुनौती देनी है। 5 अप्रैल को 130 करोड़ लोगों को रात 9 बजे घर का सभा लाइटें बंद कर 9 मिनट कैंडल, दिया या टॉर्च जलाए।
–