फोकस भारत। कोविद-19 को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल तक देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की हैं। लेकिन, इस घोषणा के 2 दिन बाद ही लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या आ गई। जिसके बाद लोगों ने अपने घरों की तरफ पलायन आरम्भ कर दिया। बिहार और उत्तर प्रदेश के मजदूर काफी संख्या में दिल्ली जैसे समृद्ध राज्यों में काम करते हैं। जब लॉकडाउन घोषित हुआ तो इन गरीब कामगारों के सामने आर्थिक समस्या आ गई। देश के कई हिस्सों से बिहार पहुंचने वाले गरीब लोगों के लिए कई गई ये क्वारनटाइन करने की ये व्यवस्था दिल दहलाने वाली है देखिए वायरल वीडियो
.#Corona संक्रमण से लोगों को बचाने के सरकारी प्रयासों की एक और भयावह तस्वीर –
भारी तकलीफ़ और मुसीबतों को झेलकर देश के कई हिस्सों से बिहार पहुँचने वाले गरीब लोगों के लिए #NitishKumar की #SocialDistancing और #Quarantine की ये व्यवस्था दिल दहलाने वाली है।#NitishMustQuit pic.twitter.com/ot3hygGRk7
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) March 29, 2020