लॉकडाउन: राजस्थान की इस मंदिर कमेटी ने किया सबसे बड़ा दान, जरुरतमंदों के लिए खोले दानपेटी के द्वार

  •  खाटू श्याम मंदिर कमेटी की पहल
  • करीब ग्यारह लाख रूपये के एक हजार पैकेट किये वितरित
  • पार्षदों के जरिये जरूरतमंदों को वितरित की खाद्य सामग्री

फोकस भारत। विश्वव्यापी महामारी के चलते देशभर मे चल रहे लॉक डाउन की वजह से अब रोजमर्रा के काम कर गुजारा करने वाले लोगो के पास रोजी रोटी का संकट खडा हो गया है। ऐसी परिस्थिति मे राजस्थान की  श्री श्याम मंदिर कमेटी इन लोगों के लिये मसीहा बनकर सामने आयी है।बुधवार को श्री खाटू श्याम मंदिर कमेटी कार्यालय मे नगरपालिका के सभी पार्षदो की उपस्थिति मे कमेटी के कोषाध्यक्ष श्याम सिंह चौहान,प्रताप सिंह चौहान ने एक हजार जरूरतमंद लोगों के लिए करीब ग्यारह लाख रूपये खाद्य सामग्री प्रदान की गयी।इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष ममता मुंडोतिया, आयुक्त कमलेश कुमार मीणा,श्याम सुंदर पूनियां, संजय तिवाडी,शायर मल मुंडोतिया, लक्ष्मीकांत रंगलालका सहित अनेक मौजूद थे।सीकर जिले मे एक करोड रूपये की खाद्य सामग्री देने के बाद मंदिर कमेटी ने इस क्रम मे नयी पहल करते हुए खाटूश्यामजी नगरपालिका क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड मे असहाय व जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने का जिम्मा उठाया है।इसके लिए मंदिर कमेटी ने नगरपालिका के सभी पार्षदों के साथ कमेटी कार्यालय मे बैठक आयोजित कर सभी पार्षदों से अपने-अपने वार्डों के जरूरतमंद लोगों की सुची तैयार करवाई गयी है।

कमेटी के कोषाध्यक्ष श्याम सिंह चौहान ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड से पार्षदों ने जो सुची भेजी है इसके आधार पर सभी जरुरतमंदों के लिये खाद्य सामग्री के पैकेट तैयार करवा दिये गये है। गौरतलब है कि श्री श्याम मंदिर कमेटी ने इस संकट मे मुख्यमंत्री राहत कोष मे ग्यारह लाख रूपये,जिला मुख्यालय पर एक करोड की खाद्य सामग्री, प्रतिदिन भोजन व नगरपालिका क्षेत्र मे जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री पूर्व मे भी उपलब्ध करवाई है अब कमेटी ने नया कदम उठाते हुए प्रत्येक वार्ड मे खाद्य सामग्री पहुंचा रही है । मसलन इससे पहले भी एक करोड़ रुपये की राहत सामग्री पहले ही सुपुर्द कर चुकी है मंदिर कमेटी सीकर जिला मुख्यालय पर।

रिपोर्ट- अमरदीप शर्मा

 

 

Leave a Reply