फोकस भारत। कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन के बीच गुजरात (Gujarat) में काम करने वाले राजस्थान (Rajasthan) के हजारों प्रवासी मजदूर परिवहन सेवा उपलब्ध न होने की वजह से पैदल ही अपने घर को लौट रहे हैं।हालांकि, गुजरात पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है कि वे यात्रा न करें।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अहमदाबाद के एक कांग्रेस नेता ने राजस्थान सरकार से अनुरोध किया है कि गुजरात-राजस्थान सीमा के पास स्थित अरवल्ली जिले के शामलजी उपनगर में ऐसे मजदूरों के पहुंचने पर उनके लिए परिवहन का इंतजाम किया जाए। राजस्थान के डूंगरपुर जिले के निवासी और अहमदाबाद में काम करने वाले राधेश्याम पटेल ने कहा कि बिना किसी कमाई के यहां रहने का कोई औचित्य नहीं है।