मंत्रियों ने मंच से चिकन खाकर क्या मैसेज दिया

फोकस भारत। 28 फरवरी को तेलंगाना राज्य सरकार के कई मंत्रियों ने खुले मंच पर चिकन और अंडे खाकर लोगों में फैले भ्रम को दूर करने की कोशिश की। ये इवेंट हैदराबाद की नेकलेस रोड में हुआ। इन मंत्रियों में इतेला राजेंदर, श्रीनिवास यादव शामिल थे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे केटी रामाराव ने भी मंच पर चिकन खाया। सभी नेताओं ने  कोरोना वायरस को लेकर फैले भ्रम को दूर करने की कोशिश की। हालांकि तेलंगाना में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है।

दरअसल अफवाहें फेल रही है कि  चिकन और अंडे खाने से भी कोरोना  वायरस फैलता है।

 

चिकन-अंडों की बिक्री में गिरावट

कोरोना वायरस के डर के चलते देश में अंडे और चिकन की बिक्री में गिरावट आई है।थोक कीमतें भी 15 से 30 फीसदी कम हुई हैं। इस डर को खत्म करने के लिए तेलंगाना, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में चिकन मेले लग रहे हैं। पोल्ट्री से जुडे़ लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया खासकर वॉट्सऐप पर कोरोना वायरस को लेकर तरह-तरह के मेसेज फैलाए जा रहे हैं।

 

 

 

Leave a Reply