फोकस भारत। 28 फरवरी को ऐलान किया गया कि एसएन श्रीवास्तव दिल्ली को नए पुलिस कमिश्नर नियुक्त कर दिया है । उन्हें दिल्ली पुलिस कमिश्नर का एडिशनल चार्ज दिया गया है। वे 1 मार्च से पद संभाल लेंगे। दरअसल दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक 29 फरवरी को रिटायर होने वाले हैं। पटनायक को लेकर कहा जा रहा था कि उन्हें एक्सटेंशन दिया जा सकता है, लेकिन दिल्ली में हुए दंगों के बाद इसकी संभावना खत्म हो गई। अमूल्य को इसी साल जनवरी में रिटायर होना था। लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनावों को देखते हुए उनका कार्यकाल एक महीने बढ़ाया गया।
कौन हैं एसएन श्रीवास्तव?
एसएन श्रीवास्तव 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले वो जम्मू-कश्मीर में सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स (CRPF) में तैनात थे। इससे पहले भी वो दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में रह चुके हैं। स्पेशल सेल में रहते हुए एसएन श्रीवास्तव ने दिल्ली में IPL मैच में फिक्सिंग का खुलासा किया था। उस वक्त वो दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में स्पेशल पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।