फोकस भारत। राजस्थान पुलिस सेवा की वरिष्ठ अधिकारी कमल शेखावत को संयुक्त राष्ट्र द्वारा शांति मिशन में उनके बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित गया है।
राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ उपखंड के गांव रलावता बासड़ी की बेटी और चूरू जिले के गांव रामपुरा की बहू कमल शेखावत ने विदेश में अपने हुनर का लोहा मनवाया है । राजस्थान पुलिस सेवा की वरिष्ठ अधिकारी कमल शेखावत को संयुक्त राष्ट्र की ओर से दक्षिण सूडान में चलाए जा रहे शांति मिशन में बेहतरीन सेवाओं के सम्मानित किया गया है। सूडान के जुबा में आयोजित पदक परेड समारोह में शेखावत समेत देश में पांच महिला पुलिस अफसरों का यह सम्मान मिला है।मसलन कमल शेखावत को दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में प्रतिनियुक्ति पर लगाया गया है। ये वहां पर पुलिस लर्निंग एंड डवलपमेंट यूनिट अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले मिशन में उन्होंने शरणार्थी शिविरों और कम्युनिटी लाइजनिंग ग्रुप (सीएलजी) में कार्य किया। फिर उनको वहीं पर ट्रेनिंग ब्रांच के लिए चयन हुआ। दरअसल सूडान में शांति बनाए रखने के लिए देशभर से पुलिस अधिकारियों को चुना गया था। उसके लिए आयोजित एग्जाम को टॉप करके राजस्थान पुलिस बतौर एएसपी कार्यरत कमल शेखावत अप्रेल 2019 में यूएन के शांति मिशन में शामिल हुई थीं। कमल शेखावत ने जयपुर के महारानी कॉलेज से इकोनॉमिक्स बीए ऑनर्स किया और फिर राजस्थान यूनिवर्सिटी से एमए की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद राजस्थान प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी में जुट गई थीं। वर्ष 1998 में राजस्थान पुलिस सेवा की अधिकारी बनीं। कमल शेखावत के पति पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ भी पुलिस में हैं। वर्तमान में अलवर जिले में एएसपी हैं।
इन 5 पुलिस अफसर को किया सम्मानित
1.कमल शेखावत, एएसपी, राजस्थान पुलिस
2. रीना यादव, इंस्पेक्टर, चंढीगढ़ पुलिस
3. गोपिका जहांगिरदार, डीएसपीख् महाराष्ट्र पुलिस
4. भारती सामंतराय, डीएसपी, महाराष्ट्र पुलिस
5. राागिनी कुमारी, इंस्पेक्टर, महाराष्ट्र पुलिस