फोकस भारत। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक घटना ने सोचने को मजबूर कर दिया है दरअसलमरीज के लिए डॉक्टर ही भगवान होता है, लेकिन जयपुर में तो कुछ ऐसा हुआ कि मरीज को डॉक्टर से ही खतरा हो गया। डॉक्टर का गुस्सा मरीज पर फूटा। जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में एक रेजिडेंट डॉक्टर ने मरीज की पिटाई कर दी। जयपुर के SMS अस्पताल का ये वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह डॉक्टर बेड पर चढ़कर मरीज को पीट रहा है, उसे थप्पड़ मार रहा है। मार से बचने के लिए मरीज हाथ पांव चला रहा है पर डॉक्टर साहब उसे पीटने पर आमादा हैं। आस-पास के मरीजों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया। वीडियो 1 जून का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो से मामला सामने आते ही गहलोत सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं।