फोकस भारत। राजस्थान के करौली में योग गुरू बाबा रामदेव शाही अंदाज में नजर आए। शुक्रवार शाम को शहर के लोगों ने बघी पर बैठे बाबा रामदेव का स्वागत किया। इस दौरान वजीरपुर गेट से गोविंद देव जी मंदिर तक बाबा का शाही अंदाज में जुलूस निकाला गया । जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। बाबा का पूरे रास्ते में मालाओं और पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। गौरतलब है कि पतंजलि योग पीठ की ओर से 20 से 22 अप्रैल तक शहर में तीन दिवसीय योग शिविर आयोजित किया जा रहा है।
ऐसे में बाबा रामदेव का ये शाही अवतार कई सवाल खडा कर रहा है। समाज में लोग पहले भक्ति करते है फिर अंध भक्ति करते है जिसका उदारहण आसाराम, राम रहीम दे चुके है। लेकिन योग गुरु को योग के अलावा राजा की तरह पूजना संकेत है जागने का ।
Leave a Reply