WOTFA 2018: कुनिका सदानन्द ने किया पोस्टर विमोचन, जानिए इस बार क्या रहेगा खास

Facebooktwittergoogle_plusredditpinterestlinkedinmail

फोकस भारत वीमन ऑफ द फ्यूचर अवॉर्ड का चौथा संस्करण 15 सितम्बर 2018 को जयपुर में आयोजित किया जाएगा। राजस्थान की राजधानी जयपुर के राजापार्क स्थित होटल रमाडा में वीमेन ऑफ़ द फ्यूचर अवार्ड्स 2018 की प्रेस वार्ता और पोस्टर लॉन्च सेरेमनी का आयोजन हुआ। इस दरमियान फर्स्ट इंडिया न्यूज CMD जगदीश चंद्र, अभिनेत्री कुनिका सदानंद,पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल, मुख्य संरक्षक रमाकान्त पारीक, ब्राण्ड ओनर स्वीटी सोनी,फैशन डिजाइनर संजना जॉन एवं फिलीपीन्स की प्रिंसेज मारिया सहित शहर के कई गणमान्य अतिथि कार्यक्रम में मौजूद रहे।

महिला सशक्तिकरण को सार्थक करेगा वीमन ऑफ द फ्यूचर अवॉर्ड 2018
इस अवॉर्ड समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली देश की लगभग 60 महिलाओं को इस अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। अभिनेत्री कुनिका सदानन्द ने बताया कि महिला सशक्तिकरण और बेटी बचाओ-बेटी बढाओ अभियान को बढ़ावा देने के लिए अवॉर्ड समारोह आयोजित किया जा रहा है।

अवॉर्ड समारोह में 40 विशिष्ट महिलाओं का होगा सम्मान

बॉलीवुड अभिनेत्री एवं वीमन ऑफ द फ्यूचर अवॉर्ड की मेन्टोर कुनिका सदानन्द ने बताया कि महिला सशक्तिकरण एवं ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’’ अभियान को बढ़ावा देने के लिए यह अवॉर्ड समारोह पिछले 4 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रतिवर्ष देश के विभिन्न स्थानों से 60 महिलाओं का अवॉर्ड के लिए चयन कर समाज उत्थान और बालिका व महिला सशक्तिकरण में उनके योगदान को सम्मानित किया जाता रहा है। इस वर्ष से वीमन ऑफ द फ्यूचर अवॉर्ड विश्वव्यापी हो गया है। इस वर्ष देश-विदेश से विभिन्न 10 कैटेगरी में करीब 370 नॉमिनेशन्स प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 40 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। अवॉर्ड के लिए प्राप्त प्रविष्ठियों में से वोटफा ज्यूरी पैनल 11 अगस्त को चयन करेगा, जिसमें से विजेताओं के नाम की घोषणा 15 अगस्त 2018 को की जाएगी। अभी तक जिन स्थानों से नॉमिनेशन्स मिले हैंे उनमें दुबई, नेपाल, चंडीगढ़, लखनऊ, इलाहाबाद, पटना, कोलकाता, सूरत, दिल्ली, पुणे सहित कई स्थान शामिल हैं।

ये है ज्यूरी मेम्बर्स
वीमन ऑफ द फ्यूचर अवॉर्ड की ज्यूरी पैनल में विशिष्ट क्षेत्रों में कार्यरत महिलाएं शामिल की गई हैं, जिनमें पल्लवी सेठी, उषा खण्डेलवाल, योजना जयसिंह, भारती सिंह चौहान, अमृता मौर्या, पूर्णिमा गोयल, प्रो. विद्या जैन, डॉ. रिम्मी शेखावत, डॉ. अनिता गौतम, दीपा माथुर, रश्मि सचदेवा, डॉ. माधवी गौतम, डॉ. रितु मेहरा, डॉ. खुशबू कपूर, डॉ. नीलम गोयल एवं डॉ. प्रियंका खन्ना प्रमुख हैं।

एडवायजरी कौंसिल में ये हैं शामिल
वीमन ऑफ द फ्यूचर अवॉर्ड की एडवायजरी कौंसिल में प्रख्यात लेखिका-सामाजिक कार्यकर्ता नंदिता ओम पुरी, समाजसेवी अनिला कोठारी, मेडिटेशन एक्सपर्ट एवं मंत्रज्ञ निर्मला सेवानी, पूर्व मेयर ज्योति खण्डेलवाल, महिला आयोग की चेयरपर्सन सुमन शर्मा, पोद्दार ग्रुप की चेयरमैन डॉ. कमला पोद्दार, एसोसिएशन ऑफ वीमन एंटरप्रेन्योर्स की फाउण्डर अलका बत्रा, सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर सुरभि गुप्ता, मिसेज हैरिटेज वर्ल्ड 2017 प्रतिमा तोतला, सूर्योदय एनजीओ की फाउण्डर रानी शोभल सिंह व आशा शर्मा शामिल हैं।