फोकस भारत। वेडिंग फोटो मतलब शादी की तस्वीर के लिए लोग वेडिंग फोटोग्राफर के बताए अंदाज पर ज्यादा भरोसा जताते हैं। वेडिंग फोटोग्राफ मतलब एक भी परफेक्ट क्लिक मिस नहीं होना चाहिए। ऐसे ही परफेक्ट फोटो लेने के जज्बे में एक फोटोग्राफर पेड पर लटक गए। विष्णु एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर और मॉडल भी हैं। विष्णु केरल के कोच्चि के रहने वाले हैं।
ये है वो परफेक्ट क्लिक
विडियो वायरल होने के बाद अब वो तस्वीरें वायरल हो रही हैं जो उन्होंने पेड़ से लटक कर खींची थीं।

दरअसल इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक फोटोग्राफर एक कपल की फोटो लेने के लिए पेड़ पर लटक गया है।
विष्णु वाइटरैंप नाम के फोटोग्राफर का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक शादीशुदा जोड़े का परफेक्ट फोटो लेने के लिए विष्णु सिर्फ पेड़ पर ही नहीं चढ़ा बल्कि उल्टा भी लटक गया। यही नहीं, फोटो लेने के बाद पेड़ से नीचे उतरने के लिए विष्णु के पास कोई सीढ़ी नहीं थी बल्कि वो गुलाटी मारते हुए नीचे उतरता है। वीडियो में देखे पेड़ से निचे उतरने के लिए उसने अपना कैमरा दूल्हे को थमाया और फिर वो नीचे उतर जाता है।
https://twitter.com/n_shekar/status/986580105823567875/video/1
Leave a Reply