‘टॉयलेट वाली चाय’ वायरल वीडियों का सच जानिए

साभार -फेसबुक
Facebooktwittergoogle_plusredditpinterestlinkedinmail

फोकस भारत। ट्रेन में टॉयलेट के पानी से चाय बनाने से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने कांट्रैक्टर पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया। रेलवे ने इस बात की जानकारी हैदराबाद में दी। सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से वायरल हो रहे वीडियो में एक वेंडर को चाय / कॉफी के डिब्बे के साथ ट्रेन के शौचालय से बाहर निकलते देखा जा रहा है जिससे पता चलता है कि डिब्बों में शौचालय के भीतर से पानी मिलाया जा रहा था।

दरअसल इस वीडियो में नीली शर्ट की जेब में चाय का कप लिए ये आदमी ट्रेन के टॉयलेट के पास मंडरा रहा है। ट्रेन किसी स्टेशन पर रुकी हुई है और वो कुछ घबराया हुआ सा दिख रहा है। उसकी हरकतों से साफ है कि वो किसी बात का इंतजार कर रहा है। वो ट्रेन के दरवाजे पर जाकर देखता है और इधर- उधर देख रहा है कि कहीं कोई आ तो नहीं रहा है। पूरे पचास सेकेंड तक वो ऐसे ही टॉयलेट के बाहर इंतजार करता हुआ दिखता है। फिर टॉयलेट का दरवाजा खुलता है और तब ये बात साफ हो जाती है कि वो ट्रेन के टॉयलेट के पास क्या कर रहा है । टॉयलेट का दरवाजा खुलता है और भीतर से उसका दूसरा साथी दिखता है। वो भीतर से स्टील का चाय बेचने वाला एक कंटेनर इस आदमी को पकड़ाता है। इस कंटेनर को वो ट्रेन के गेट पर रख देता है और जल्दी से ऐसा ही दूसरा कंटेनर उस आदमी से लेता है जो टॉयलेट के भीतर है। तीसरा ऐसा ही कंटेनर लेकर टॉयलेट के भीतर वाला आदमी बाहर निकल रहा था कि तभी उसे सामने से एक यात्री आता हुआ दिखता है वो बाहर निकलने के बजाय दूसरी तरफ चला जाता है। लेकिन जैसे ही वो फिर से सामने आता है उन लोगों को एहसास होता है कि मोबाइल में उनकी हरकतें कैद की जा रही हैं। उनकी वीडियो बनाने वाला व्यक्ति उनसे तेलुगु में पूछता है कि वो चाय का पानी टॉयलेट से क्यों ले रहे हैं। दोनों कुछ जवाब नहीं देते हैं। और कुछ घबरा कर बाहर जाने के बजाय ट्रेन में दूसरे डिब्बे की तरफ चले जाते हैं। तभी प्लेटफॉर्म पर इन लोगों का तीसरा साथी इस बात को देख लेता है कि उनकी चोरी पकड़ी जा चुकी है। वो आता है और ट्रेन के गेट पर रखा हुआ कंटेनर लेकर चला जाता है। जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया तेजी से वायरल होने लगा। जिसने इसे देखा, गुस्से से उसका खून खौलने लगा । लोगों को लगा कि रेलवे भला अपने यात्रियों के साथ ऐसा कैसे होने दे सकता है। मामला और भी ज्यादा इसलिए गंभीर हो जाता है क्योंकि जो लोग बेशर्मी के साथ लोगों को टॉयलेट के पानी से चाय पिलाने में लगे थे वो वर्दी में दिख रहे थे। नीले रंग की शर्ट पर वेंडर की कंपनी का लोगो देखा जा सकता है। रेलवे और IRCTC के कई अधिकारियों से बात करने के बाद पता चला कि ये घटना बिल्कुल सही है। हमारी लगातार पूछताछ के बाद रेलवे ने इस घटना को स्वीकार करते हुए एक स्पष्टीकरण भी जारी किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.