फोकस भारत। सोमवार को राष्ट्रपति पद के लिए वोट डाले जा रहे हैं और दूसरी तरफ उप राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए गहमागहमी अपने चरम पर पहुंच गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उपराष्ट्रपति पद के लिए केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू का नाम लगभग तय हो गया है। पार्टी किसी दक्षिण भारतीय को अपना उम्मीदवार बनाने के मूड में है। सूत्रो के मुताबिक वेंकैया नायडू का नाम करीब-करीब तय हो गया है और सोमवार शाम बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में उनके नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है। 18 जुलाई नामांकन की अंतिम तारीख है इसलिए आज शाम तक उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का एलान हो जाएगा।
ग़ौरतलब है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान पांच अगस्त को होंगे। इस पद के लिए नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 18 जुलाई है। उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचक कालेज में 790 सदस्य हैं जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल हैं। सत्तारूढ़ गठबंधन को निर्वाचक कालेज में जबर्दस्त बहुमत हासिल है।
दरअसल वेंकैया नायडू मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। उन्हें शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन और संसदीय कार्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। वो अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री रहे हैं। उनका संबंध आंध्र प्रदेश से है और वो उदयगिरी से सांसद हैं।पूरे देश में अपनी जड़ें मजबूत करने की कोशिश करने का प्लान कर रही बीजेपी के लिए ये एक मौका है। अगर बीजेपी दक्षिण का दांव चलती है तो 2019 के लिए भी एक रास्ता तैयार होगा।
Leave a Reply