कौन है VHP के नए अध्यक्ष विष्णु सदाशिवम् कोकजे

Facebooktwittergoogle_plusredditpinterestlinkedinmail

फोकस भारत। विष्णु सदाशिवम् कोकजे को विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) का अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। शनिवार को वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के लिए मतदान हुए। इस चुनाव प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई। दरअसल 52 साल में पहली बार हुए इस चुनाव का मकसद तोगड़िया को उखाड़ फेंकना था, जिसमें आरएसएस सफल रहा। शनिवार को हुए चुनाव में विष्णु सदाशिवम् कोकजे को 192 में 131 वोट मिले। वहीं, प्रवीण तोगड़िया के समर्थक राघव रेड्डी को 60 वोट मिले और एक वोट अमान्य रहा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस की एक अनुषांगिक शाखा विश्व हिंदू परिषद को 14 अप्रैल को उसका नया इंटरनेशनल अध्‍यक्ष मिल गया है।

कौन है विष्णु सदाशिवम् कोकजे
र‍िटायर्ड जस्‍ट‍िस वीएस कोकजे आरएसएस की पसंद हैं। र‍िटायर्ड जस्‍ट‍िस वीएस कोकजे वाजपेयी सरकार में हिमाचल प्रदेश के गवर्नर बनाए गए थे। वे 8 मई 2003 से 19 जुलाई 2008 तक इस पद पर बने रहे। र‍िटायर्ड जस्‍ट‍िस वीएस कोकजे भारत व‍िकास परिषद के अध्‍यक्ष भी रह चुके हैं। साथ ही वे सुप्रीम कोर्ट में सीन‍ियर वकील भी रह चुके हैं। र‍िटायर्ड जस्‍ट‍िस वीएस कोकजे इंदौर के रहने वाले हैं। उनका जन्‍म 6 स‍ितंबर 1939 को एमपी के धार जि‍ले में दाही तेहसील कुकसी गांव में हुआ था। इंदौर से एलएलबी की ड‍िग्री लेने के बाद 1964 को उन्‍होंने वकालत शुरू की थी। 1992 से 1994 तक यह मध्‍य प्रदेश कंज्‍यूमर कंप्‍लेन रिड्रेस कम‍िशन के अध्‍यक्ष रहे हैं। कोकजे का कंपनी लॉ, मजदूर और उद्योग कानून और संव‍िधान से जुड़े मामलों में खासा अनुभव रहा है।