फोकस भारत। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रत्याशी के चयन को लेकर चल रही अटकले बीजेपी ने खत्म कर दी है। सोमवार को बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में वेंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इस बैठक में पीएम मोदी के साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, थावरचंद गहलोत, जेपी नड्डा, सुषमा स्वराज, वेंकैया नायडू, अरुण जेटली, अमित शाह मौजूद रहे। इस तरह बीजेपी ने दक्षिण भारत को साधने की कोशिश की है।
हालांकि राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार का समर्थन कर रही जेडीयू उपराष्ट्रपति के लिए यूपीए के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी के पक्ष में है।दूसरी ओर कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पौत्र गोपाल कृष्ण गांधी को अपना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है।
Leave a Reply