फोकस भारत। केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी के साथ ऐसा वाकया हुआ जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। नागौर के बुड़सू में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ हेलिकॉप्टर में बैठे सीआर चौधरी को अचानक नीचे उतार दिया गया। दरअसल, नागौर जिले के तीन दिवसीय दौरे पर चल रहीं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बुड़सू कस्बे पहुंची थीं, जहां केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी और मकराना विधायक श्रीराम भींचर भी मौजूद थे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद केन्द्रीय मंत्री और विधायक राजे के साथ हैलीपेड पर पहुंचे और उनके साथ अंदर बैठ गए। हैलीकॉप्टर ने एक बार उड़ान भरी और वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ भी वापस लौटने लगी। इसी दौरान हाथों-हाथ सीएम का हैलिकॉप्टर नीचे उतरा जिसमें से सीआर चौधरी बाहर निकलते नजर आए। इसके बाद मुख्यमंत्री राजे के हैलिकॉप्टर ने फिर से उडान भरी और मकराना पहुंचे। और सीआर चौधरी सड़क मार्ग से मकराना के लिए रवाना हुए। हालांकि सीआर चौधरी के इस तरह से हैलिकॉप्टर में पहले बैठाने और फिर नीचे उतारने को लेकर जब मीडिया ने सवाल किया तो वे बिना जवाब दिए ही निकल गए। वहीं बाद में उनके नीजि सचिव ने हैलिकॉप्टर में वजन अधिक होने के कारण का हवाला दिया गया।