फोकस भारत।राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को विधानसभा में अपनी सरकार का पांचवां और अंतिम बजट पेश किया। दो घंटे 11 मिनट के अपने बजट भाषण में सीएम राजे ने आम आदमी को कर भार में राहत दी है। सीएम ने हर सेक्टर में राहत दी। बजट में कोई भी नया कर नहीं लगाया गया है। वहीं किसानों को 50 हजार तक के कर्ज माफी की घोषणा की है। दरअसल इस साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं इसलिए माना जा रहा था कि यह बजट लोकलुभावन हो सकता है। बजट पेश करने के बाद सदन की कार्यवाही 14 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई।
मुख्मयंत्री वसुंधरा राजे ने बजट भाषण की शुरुआत शेर पढ़कर की
मंजिलें बड़ी जिद्दी होती हैं
हासिल कहां नसीब से होती है
वहां तूफान भी हार जाते हैं
जहां कश्तियां जिद पर होती हैं
बजट की बड़ी घोषणाएं:-
-चाइल्ड केयर लीव की घोषणा।
– जनजातीय क्षेत्रों में पांच खेल छात्रावास बनेंगे।
– 85 फीसदी से ज्यादा अंक वाली छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी।
– महिला कर्मचारियों को छोटे बच्चों की देखभाल के लिए 2 साल की छुट्टी।
– 80 हजार पुलिसकर्मियों का मैस भत्ता बढ़ा।
– जयपुर में चलेगी 40 इलेक्ट्रिक बसें।
– रोजगार सृजन के लिए 192 करोड़ की मार्जिन सब्सिडी मनी।
– सचिवालय में ग्रीन बिल्डिंग बनाई जाएगी।
पेयजल के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में 100 हैडपंप लगेंगे, 500 नये आॅरो प्लांट स्थापित होंगे
– 33 केवी के 900, 400 केवी 1 और 132 के 15 नये सब स्टेशन बनेंगे
-1009 अन्नपूर्णा भंडार खुलेंगे
-19 स्मारकों के सरंक्षण पर 33 करोड़ खर्च होंगे, प्रमुख तीर्थस्थलों के विकास के लिये बजट मिलेगा
– विद्यालयों मिड-डे मील दुग्ध पोषाहार मिलेगा
– सातवां वेतन आयोग का मिलेगा एरियर
-जयपुर में 40 इलेक्ट्रिक बसें होंगी चालू
– पावटा तहसील, खेजरोली उप तहसील बनेंगे
– 50 हजार परिवारों को 50 हजार रुपये तक का ऋण दिया जाएगा
– राजस्थान के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर शहीद स्मारक बनाने की घोषणा
– फोटो जर्नलिस्ट, वीडियो जनर्लिस्ट के कैमरा बीमा की बजट घोषणा
– पत्रकारों के आवास के लिए 25 लाख तक की ब्याज मुक्त ऋण की बजट घोषणा
– किसी भी पत्रकार की मृत्यु के पश्चात उनके परिजनों को 1 लाख देने की घोषणा
– किसानों के सभी प्रकार के भू राजस्व कर माफ होंगे
– प्रत्येक जिले में एक गौशाला को 50लाख का अनुदान
– आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 6 हजार, सहायिका को 4500 और साथिन को 3300, आशा सहयोगिनी को 2500 रुपए मिलेंगे।
– 1163 आदर्श विद्यालयों में 360 करोड़ की राशि से शौचालय बनेंगे
– भैंरोंसिंह शेखावत अंत्योदय योजना की घोषणा
– शौचालय और साफ सफाई के लिए मुख्यमंत्री ने बजट में 1000 करोड़ के प्रावधान की घोषणा
– कोटा शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए फ्लाई ओवर के 150 करोड़
– सरसों, चने की खरीद पर ब्याजमुक्त ऋण दिया जाएगा
– ग्रीन हाउस के लिए लघु, सीमांत, एससी ,एसटी के लिए 2 हजार वर्ग के लिए ग्रीन हाउस के लिए 32 करोड़ रुपये का प्रावधाान
Budget Speech 2018-19 by Hon'ble Chief Minister
Budget Speech 2018-19 by Hon'ble Chief Minister
Posted by Vasundhara Raje on Sunday, February 11, 2018