Focus Bharat

पूर्व CM की बेटी ने जताई मांडलगढ़ विधानसभा उपचुनाव की दावेदारी

फोकस भारत। सूत्रो के मुताबिक राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर की बेटी वंदना माथुर ने मांडलगढ विधानसभा उपचुनाव के लिए दावेदारी जताई है। वर्तमान में वंदना माथुर राजस्थान प्रदेस कांग्रेस कमेटी की सचिव है और हालांकि जातिगत समीकरण के हिसाब से वंदना माथुर के पक्ष में वोट बैंक बिल्कुल भी साथ नहीं है, लेकिन शिवचरण माथुर की बेटी होने के चलते जातिगत फैक्टर की उन्हें कतई जरुरत नहीं है| क्योंकि शिवचरण माथुर भी जातिगत वोट बैंक नहीं होने के बावजूद कई बार जीत दर्ज करा चुके है। साफ छवि और माथुर के कराए गए विकास कार्यों की बदौलत वंदना माथुर चुनाव जीतने वाली प्रत्याशियों में सबसे मजबूत नेता हो सकती है| मसलन कांग्रेस पार्टी में हलचल तेज हो गई है क्योंकि आलाकमान के सामने ये मुश्किल रहेगी कि वंदना माथुर के द्वारा दावा ठोकने के बाद उन्हें नजरअंदाज करके किसी ओऱ को टिकट कैसे दिया जाए। वहीं ये दूसरी ओर अगर वंदना माथुर का समर्थन पूर्व विधायक भंवर जोशी करते हैं तो फिर निर्णायक ब्राह्मण वोट वंदना के पक्ष में मिलते हैं तो कांग्रेस सीट आसानी से निकाल सकती है। गौरतलब है कि भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ विधानसभा से बीजेपी विधायक कीर्ति कुमारी के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव होने है।