फोकस भारत। उन्नाव गैंगरेप मामले में सीबीआई ने आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ़्तार कर लिया है। इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने शुक्रवार सुबह बीजेपी विधायक को उसके लखनऊ स्थित से हिरासत में लिया था। इससे पहले सीबीआई ने लगातार 16 घंटे तक सेंगर से पूछताछ की। सीबीआई शनिवार को कुलदीप सेंगर को कोर्ट में पेश कर सकती है। सीबीआई की तरफ से इस मामले में अभी तक तीन केस दर्ज किए गए हैं। कुलदीप सेंगर पर नाबालिग से रेप, पीड़िता के पिता की हत्या का केस और तीसरा केस विधायक सेंगर के परिवार की तरफ से जो भी शिकायत दी गई है।