जयललिता की सीट पर शशिकला के भतीजे को मिली ‘विजय’

Facebooktwittergoogle_plusredditpinterestlinkedinmail

फोकस भारत। तमिलनाडु की चर्चित आरके नगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के रविवार को नतीजे आ गए है। आरके नगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में निर्दलीय विधायक टीटीवी दिनाकरण जीत गए हैं। दिनाकरण को 89,013 वोट मिले हैं, वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी एआईएडीएमके के ई मधुसूदनन को 48,306 वोट मिले हैं ।

दरअसल चेन्नई की ये सीट पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के बाद खाली हुई थी, जिस पर 21 दिसंबर को उपचुनाव कराया गया। ये चुनाव दो धड़ों में बंटी एआईएडीएमके के लिए साख का सवाल बन गया है। वहीं, डीएमके उनके टकराव को भुनाने की कोशिश में थी। इस सीट पर AIADMK ने ई. मधुसूदन को उम्मीदवार बनाया , वहीं उसके मुकाबले डीएमके के एम. मरुधु गणेश और AIADMK से दरकिनार किए गए शशिकला खेमे के टीटीवी दिनाकरण किस्मत आजमाई। कांग्रेस, वीसीके और वाम दलों समेत कई विपक्षी दलों ने डीएमके उम्मीदवार एन मरूथुगणेश को अपना समर्थन दिया था। वहीं शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरण इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा एआईएडीएमके की तरफ से ई मधुसूदनन प्रत्याशी बने।

मसलन पिछले साल दिसंबर में जयललिता की मौत के बाद शशिकला को AIADMK की कमान सौंपी गई थी, लेकिन भ्रष्टाचार के केस में दोषी करार दिए जाने के बाद उनका पत्ता कट गया और पलानीसामी ने पन्नीरसेल्वम के साथ मिलकर पार्टी पर वर्चस्व स्थापित कर लिया। इतना ही नहीं पार्टी पर आधिपत्य की लड़ाई के बीच शशिकला के भतीजे दिनाकरण को AIADMK से दरकिनार कर दिया गया। लेकिन आखिर में शशिकला ने बाजी मार ही ली।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.