फोकस भारत। 15 अगस्त 2017 को भारत अपनी आजादी का 71वां स्वतंत्रता दिवस(71st independence day) मना रहा है। ऐसे में ओडिशा राज्य के भुवनेश्वर शहर के दिव्यांग स्कूल में ‘ए मेरे वतन के लोगो, जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए है उनकी याद कुर्बानी’ यह गाना गाते दिव्यांग बच्चे नजर आए। इन बच्चों के बीच में पहली बार किसी ट्रांसजेडंर को फ्लैग होस्टिंग का मौका दिया गया।

इस खास अवसर पर ट्रांसजेंडर सोशल एक्टिविस्ट मीरा परिंदा ने खुद स्कूल में सफाई करके बच्चों को स्वच्छता का मैसेज दिया साथ ही दिव्यांग बच्चों को फूड डिस्टिब्यूट किया । इसके अलावा फ्लैग होस्टिंग करके समाज में किन्नरो के वजूद को नई दिशा दी।
मीरा परिंदा ने बताया कि मुझे बेहद खुशी हो रही है कि आज फ्लैग होस्टिंग करने का मौका मिला। इस पहल के बाद किन्नरों को भी समाज में अधिकार औऱ प्रेम मिलेगा। इसके लिए मैं तहदिल से शुक्रगुजार हूं begunia janakalyana club, talasahi club, dif and dum school palaspslli, khurdha dif and dum associations, lora mohapatra warish foundation, sridhar behera corporater ward 52, santosh champaty ,er ayesha behera, sai, anshuman, sukanta की जिन्होंने मुझे ये अवसर दिया।
Leave a Reply